राजकीय अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थानों में चल रहे विभिन्न इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा/पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी तक

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में स्थापित विभिन्न राजकीय, अनुदानित, पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप एवं निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा/पी०जी० डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश, संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होते हैं। यह परीक्षा प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० शासन के नियंत्रणाधीन "संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित करायी जाती है। वर्ष 2024 की आनलाइन/सी०बी०टी० प्रवेश परीक्षायें दिनांक 16 मार्च, 2024 से 22 मार्च, 2024 के मध्य जनपद में आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है। सत्र 2024-25 हेतु एन०आई०सी० के पोर्टल (https://jeecup.admissions.nic.in) पर आनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 08 जनवरी 2024 से प्रारम्भ की जा रही है, जिसकी अन्तिम तिथि 29 फरवरी 2024 निर्धारित है।
पालीटेक्निकों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले युवाओं की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत जन सामान्य में तकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा सेक्टर) के लिए जागरूकता उत्पन्न करने हेतु वर्तमान समय में विभाग द्वारा 'पालीटेक्निक चलो अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्राविधानों के अनुसार तकनीकी शिक्षा को गुणवत्तापरक एवं अधिकाधिक रोजगारोन्मुख बनाये जाने पर भी बल दिया जा रहा है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025