6 अपराधियों का फैसला कोर्ट ने रखा रिजर्व
प्रयागराज/आजमगढ़। आजमगढ़ का दुर्दांत अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह सहित तीन अपराधियों की जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है, इसके अलावा कोर्ट ने 6 अपराधियों की जमानत अर्जी को अग्रिम सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा है। बता दें कि सगड़ी विधानसभा के लोकप्रिय पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह की हत्या में यह सभी अपराधी शामिल रहे हैं, कुंटू सिंह सहित तीन अपराधियों की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उसके चाहने वालों में मायूसी व्याप्त है। इस मामले में सीबीआई ने जांच की, और सर्वेश सिंह सीपू की पत्नी वंदना सिंह व उनके जेठ संतोष सिंह टीपू ने न्यायालय में पैरवी की और आखिरी तक पैरवी करने का नतीजा रहा कि जिला सत्र न्यायालय से कुंटू सिंह सहित कुल 11 अपराधियों को आजीवन करार कारावास की सजा हुई। इस समय कुंटू सिंह कासगंज जेल में बंद है, और इन अपराधियों ने हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद जहां कुंटू सिंह सहित तीन अपराधियों मृत्युंजय सिंह उर्फ विक्की व दिनेश सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी, वहीं हत्या में शामिल 6 अपराधियों की जमानत अर्जी को रिजर्व रखा है।