12 लाख कीमत के गहने सहित 4500 रूपये नगद बरामद
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 4 अन्तर्प्रान्तीय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 12 लाख रूपये कीमत के जेवर सहित 45 सौ रूपये बरामद किये गये हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि 11 जनवरी को सोनू मौर्या पुत्र घुरहू मौर्या नि0 तेजपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 06 दिसम्बर 2023 को बैंक में खाता खुलवाकर नकली सोना बैंक को देकर गोल्ड लोन कराया गया। इस मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया। इसी तरह 2 जनवरी को रोहित कुमार सिन्हा पुत्र अमरेन्द्र कुमार सिन्हा नि0 यूनियन बैक आफ इंडिया कन्धरापुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 30 नवम्बर को 2023 को यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा मधुबन थाना कन्धरापुर आजमगढ़ में गोल्ड लोन ऋणि शशिकला पत्नी राजेन्द्र कुमार नि0 गुलउर थाना मुबारकपुर द्वारा फर्जी स्वर्ण आभूषणांे की प्रतिभूति कर ऋण प्राप्त किया गया। इस मामले में थाना कंधरापुर आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। 12 जनवरी को दिये गये प्रार्थना पत्र में वादिनी गोल्ड लोन ऋणि शशिकला पत्नी राजेन्द्र कुमार नि0 गुलउर थाना मुबारकपुर द्वारा वादिनी को पैसा देने के नाम पर यूनियन बैक आफ इंडिया कन्धरापुर शाखा मधुबन जनपद आजमगढ़ में ले जाकर बैंक फार्म में धोखे से हस्ताक्षर बनवाकर गोल्ड लोन के नाम पर वादिनी के खाते से 4 लाख 15 हजार 500 रूपये निकलवाकर ले लिया। इस मामले में थाना कंधरापुर में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उपरोक्त घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 04 टीमें गठित की गयी थी।
15 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 संजय सिंह, उ0नि0 सुरेश सिंह थाना मुबारकपुर आजमगढ़, उ0नि0 लालबहादुर बिन्द थाना कोतवाली आजमगढ़ व स्वाट/सर्विलांस टीम के द्वारा उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्त राजाराम तिवारी उम्र 43 पुत्र चन्द्रिका प्रसाद तिवारी नि0 पल्टी जोत थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, 2. विजय प्रताप वर्मा उम्र 34 वर्ष पुत्र चन्द्रिका प्रसाद नि0 परसहवा बैजलपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, 3. रमेश कुमार वर्मा उम्र 35 वर्ष पुत्र तिलकराम वर्मा नि0 मिसरौलिया धीरा थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, 4. सुनील कुमार वर्मा उर्फ पप्पू सोनार उम्र 50 वर्ष पुत्र स्व0 बब्बन प्रसाद नि0 जापलीनगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया के कब्जे से 08 अदद सोने के कंगन, 09 अदद सोने की चेन व 4500 रूपया बरामद कर मैदास बाबा मन्दिर के पास अइनिया सड़क के पास से बीती रात 09.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि हम सभी लोग मिलकर दिल्ली, जनपद बस्ती, आजमगढ़, सन्तकबीरनगर आदि अन्य सम्भावित स्थानों पर अपराध करते हैं। लोन लेने के लिए गिरवी रखने वाला सोना सुनील कुमार वर्मा उर्फ पप्पू सोनार जनपद बलिया से खरीदते हैं। उनके यहां जाकर लोन वाला सोना कहकर हम सभी लोग सोने के जेवरात खरीदकर ले आते हैं।