एसडीएम ने नोटिस जारी कर अवैध कब्जेदारों को किया तलब
आजमगढ़। ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अपना नाम तक दर्ज करा लेने वालों को तहसील से नोटिस जारी हुआ है। लगभग 52 बीघा भूमि पर दर्जन भर से अधिक लोगों ने वर्षाे से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। अवैध कब्जेदारों को एसडीएम सदर ने अब 11 जनवरी को तलब किया है।
मामला सदर तहसील के जहानागंज विकास खंड अंतर्गत भुजही गांव का है। गांव निवासी सोहन प्रसाद ने गांव के ही दर्जन भर लोगों पर ग्राम समाज की लगभग 52 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने का आरोप लगाया था। सोहन प्रसाद का कहना है कि उक्त 52 बीघा भूमि में राम मंदिर, बाबा साहब की प्रतिमा, शिवमंदिर आदि भी स्थिति है। वर्तमान में ग्राम समाज की उक्त भूमि पर दर्जन भर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। कुछ लोगों ने तो उक्त भूमि पर कूट रचना कर अपना नाम तक दर्ज करा लिया गया है। सोहन की शिकायत पर एसडीएम न्यायालय से अब अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस जारी हुआ है। सभी को तहसील न्यायालय में 11 जनवरी 2024 को तलब किया गया है।