निःशुल्क चिकित्सकीय शिविर में 75 लोगों की हुई जाँच

Youth India Times
By -
1 minute read
0
जननायक चंद्र शेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क जाँच शिविर
मऊ। आज ग्रामपंचायत उतराई फतेहपुर मंडाव स्तिथत प्राथमिक स्कूल पर निःशुल्क चिकित्सिकीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जननायक चंद्र शेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट की विशेष्ज्ञ चिकित्स्कीय टीम द्वारा मरीज़ो को परामर्श दिया गया। शिविर में लगभग 75 मरीज़ो को बी पी ,शुगर ,सांस,दांत एवं नेत्र परिक्षण आदि किया गया। इस मौक पर विशेष्ज्ञ चिकित्सको द्वारा ठण्ड के मौसम में बच्चो और बुज़ुर्ग में होने वाली बीमारी एवं बचाओ के बारे में अवगत कराया। नेत्र विशेष्ज्ञ ने बताया की सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और मौसम में संक्रमण और बीमारियों का खतरा डबल हो जाता है। कड़ाके की ठंड का आपकी आंखों पर भी प्रभाव पड़ता है और यही वजह है कि इन दिनों आंखों की देखभाल को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ठंड के मौसम में सर्द हवाओं के चलने, धूप नहीं निकलने और पाला पड़ने से आपकी आंखें ड्राई हो सकती हैं। ऐसा होने से आंखों में खुजली और जलन होने के साथ लाल हो सकती हैं। आगे उन्होंने आँखों की देखभाल के बारे में बताया की आंखों में ड्राईनेस न आने दें, आंखों को हानिकारक चीजों से बचाएं,खानपान का ख्याल रखें एवं सर्दियों में लोग पानी पीना कम कर देते हैं, जिसका सीधा असर आंखों की सेहत पर पड़ता है। इसलिए डिहाइड्रेशन रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. इससे आंखों का ड्राईनेस, जलन और खुजली जैसी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025