जौनपुर: ट्रक और 13 लाख के मोबिल के साथ गिरफ्तार

Youth India Times
By -
1 minute read
0
रिपोर्ट-दीप नरायन प्रजापति
जौनपुर। जिले के थाना बक्षा थाने की पुलिस ने चोरी के ट्रक में व चोरी का मोबिल आयल 1552 डब्बा कीमत लगभग 13 लाख के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अलीगंज तिराहे पर एक ट्रक जिसपर चोरी का माल लदा है, माल को बेचने के लिए व्यापारियों का इंताजर कर रहा है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ अलीगंज तिराहे पर पहुंच कर देखा उक्त ट्रक के नम्बर प्लेट एवं आवश्यक कागजात चेक किया गया तो ट्रक के रजिस्ट्रेशन नं0 एवं ट्रक में लदे माल में भिन्नता पायी गयी। ज्ञात हुआ कि ट्रक का नम्बर प्लेट बदलकर चोरी का माल मोबिल आयल लदा हुआ है, जिसे अवैध तरीके से बेचने की कोशिश की जा रही थी। मौके से चोरी के ट्रक माल सहित पुलिस कब्जे में लेकर ड्राइवर अभियुक्त को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। बताया कि ट्रांसपोर्ट कम्पनी द्वारा वेस्ट बंगाल से माल बेगूसराय के लिए भेजा गया किन्तु ट्रांसपोर्ट ड्राइबर द्वारा गाड़ी को बीच रास्ते से गायब कर जीपीएस तोड़कर फेक दिये तथा नम्बर प्लेट चेंज करके अन्य ड्राइबरो में माध्यम से गाड़ी में लदा मोबिल आयल को कई स्थानों पर बेचा जा रहा था, ट्रक का चेचिंस नम्बर व नम्बर प्लेट में भिन्नता पाये जाने पर कड़ाई से पुछताछ करने पर माल व ट्रक चोरी का होना पाया गया। इस मामले में ईश्वर चन्द्र यादव पुत्र स्व0 लोकनाथ यादव ग्राम दुबरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 17, April 2025