रिपोर्ट-दीप नरायन प्रजापति
जौनपुर। शहर कोतवाली के तड़ताल मोहल्ला स्थित सर्राफा व्यवसायी अमित कुमार सेठ ने अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया जिसको प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अमित कुमार सेठ की शादी वाराणसी जनपद में बबीता सेठ के साथ हुई थी जिसको सर्राफा व्यवसाय ने बुरी तरह से पीट दिया और वह घायल हो गई बबीता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है बबीता ने बताया कि आए दिन पति हमको प्रताड़ित करता है और दहेज की मांग करता है आज सुबह उसने मारा पीटा और घर से निकाल दिया मजबूर होकर बबीता से कोतवाली में तहरीर दिया है पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल भेज कर प्राथमिक उपचार कर मायके को सूचना दिया है।