जौनपुर: बाबतपुर को हराकर केराकत का ट्राफी पर कब्जा

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-दीप नरायन प्रजापति
जौनपुर । केराकत, क्षेत्र के सिझवारा में केराकत फुटबॉल एकेडमी के तत्वावधान में राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच केराकत स्पोर्ट्स एकेडमी एवं शाहपुर स्पोर्ट्स क्लब बाबतपुर वाराणसी के बीच हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आरएसपीएल कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी अतिन्द्र मोहन सिन्हा टीएसआई पवन मिश्र रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय करके मैच का शुभारम्भ कराया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। खेल के दूसरे हाफ में भी दोनों में से किसी भी खिलाड़ी अपने टीम के लिये एक भी गोल करने में असफल रहे। खेल पेनाल्टी शूट आउट में तब्दील हो गया। रोमांचक पेनाल्टी शूट आउट में केराकत ने 4-3 से गोल करके बाबतपुर को शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफीकृएलईडी टीवी और उपविजेता टीम को ट्राफीकृमिक्सर दिया। बेहतर प्रदर्शन वाले वाराणसी के खिलाड़ी ठाकुर सिंह को मैन ऑफ मैच मिला तो वेस्ट गोल कीपर केराकत टीम के फरहाद खान को मिला। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश साहू राजू ने आभार व्यक्त किया। मैच रेफरी सन्त राम निषाद, मनीष निषाद, प्रिंस यादव, पारसनाथ सीआरपीएफ जवान रहे तो आफिसियल रेफरी की भूमिका में नवनीत यादव, स्वतंत्र यादव मिश्रा रहे। वहीं प्रतियोगिता की कमेंट्री विरेन्द्र यादव एवं संजय कसौधन ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत विनोद साहू एडवोकेट व राजीव साहू बबलू ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)