नए साल में पहली बड़ी कार्रवाई, एक महिला सहित 18 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य फिर एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। नए साल के पहले दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 18 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। लूट व गोवध मामले में थाना देवगांव, फूलपुर और मेंहनाजपुर में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। इन सभी अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार फूलपुर थाने में लूट के मामले में अभियुक्त अभिषेक पाण्डेय उर्फ सोनी पुत्र रामप्रसाद पाण्डेय निवासी बिजौली थाना बरदह, सूरज सरोज पुत्र फिरतु सरोज निवासी सरायमोहना थाना बरदह के तहत गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी तरह देवगांव थाना में गोवध मामले में कामरान पुत्र गयासुद्दीन, औबेद पुत्र वकील अहमद, अयाज आजमी उर्फ अजबल पुत्र निजामुद्दीन उर्फ मटरू, सलाम पुत्र फिरोज अहमद, वाहिद पुत्र मो0 सगीर, फरजाना पत्नी रियाजुद्दीन सा0 बसही अकबालपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में मेंहनाजपुर थाना में गोवध मामले में 8 अभियुक्तों राजेन्द्र पाल पुत्र अंगनू पाल, संदीप पाल पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी मकबूलपुर थाना मेहनाजपुर, दुर्गा कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम चतुरापुर, रामअशीष यादव पुत्र रामदरश यादव निवासी ग्राम शम्भूपुर थाना सादात जनपद गाजीपुर, मो0 जीशान पुत्र मो. फैजान निवासी ग्राम मुर्की थाना केराकत जनपद जौनपुर, मो0 शाहिद पुत्र फिरोज अहमद निवासी ग्राम खरगीपुर गोड़हरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ स्थायी पता ग्राम छाऊ थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, दीपक यादव पुत्र सर्वजीत यादव निवासी ग्राम दिलीप राय थाना सादात जनपद गाजीपुर, सोनू राजभर पुत्र सीमन राजभर निवासी चमरूपुर थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी द्वारा गैंगचार्ट अनुमोदित किया गया। ये सभी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।