रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहाना कस्बा के बरामदपुर पूर्वी गेट के समीप एक नामचीन मिठाई की दुकान में सोमवार को बाट माप निरीक्षक अवनीश पाठक के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। इस दौरान दुकानदार द्वारा तौली गई मिठाइयों का पुनः वजन कराया तो एक किग्रा में लगभग 108 ग्राम की कमी मिली। जांच टीम ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसकी रिपोर्ट प्रेषित किया है।कस्बा में जनपद की नामचीन मिठाई की दुकान छप्पनभोग की नई शाखाखोली गई है। कुछ दिन पहले अनुसूचित मोर्चा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष चौधरी के घर धार्मिक आयोजन था। इसके लिए उन्होंने उक्त दुकान से कई किलो मिठाई खरीदा। दुकानदार द्वारा डिब्बा सहित वजन किया गया तो श्री चौधरी ने इसका विरोध किया। डिब्बा का वजन कम करने को लेकर दोनों में बहसबाजी हुई। श्री चौधरी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया। मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्रवाई का निर्देश मिलने पर सोमवार को जनपद मुख्यालय से बाट माप निरीक्षक अवनीश पाठक के नेतृत्व में एक टीम ने उक्त दुकान पर जांच किया। जांच के दौरान वहां कुछ मिठाइयां तोल कर दी जा रही थी। जांच टीम ने मिठाइयों का पुनः वजन कराया तो एक किलो में लगभग 108 ग्राम वजन कम मिला। जांच टीम ने इसे नियम विरुद्ध और घपलाबाजी बताते हुए दुकानदार के खिलाफ करवाई किया है। साल के पहले दिन ही जांच टीम की आने की सूचना पर मिठाई दुकानदारों में हड़बड़ी मच गई। छप्पन भोग मुहम्मदाबाद गोहना की मिठाई मे मिलावट की भी शिकायत ग्राहको द्वारा की गयी थी परन्तु कोई कार्यवाही खाद्य विभाग ने नही की ।