आजमगढ़: नहीं रहे समाजवादी चिन्तक विजय बहादुर राय

Youth India Times
By -
1 minute read
0
मंगलवार की सुबह दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा उनका अंतिम संस्कार
आजमगढ़। समाजवाद को अपने निजी जीवन में पूरी तरह अंगीकार करने वाले एवं राज नारायण जी के विचारों से ओत-प्रोत उनके अनन्य अनुयाई विजय बहादुर राय का सोमवार की अपराह्न 2 बजे लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया।
उनके चचेरे भाई सुधीर राय ने बताया कि रविवार शाम को उन्हें स्वस्थ होने पर अस्पताल से घर लाया गया था, अचानक 1.30 बजे कुछ तकलीफ़ महसूस होने पर जब तक एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी इसी दौरान उनके प्राण पखेरू उड़ गये। उन्होंने बताया कि आज उनका शव उनके पैतृक गांव सगड़ी तहसील के गढ़वल गांव ले जा रहा है जहां से मंगलवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा।
किस अवसर पर ‘देवव्रत’ हिंदी दैनिक कार्यालय पर एक शोकसभा कर विजय बहादुर राय को श्रद्धांजलि दी गई। प्रधान संपादक विजय कुमार यादव ने कहाकि आज हमने ‘देवव्रत’ का एक सच्चा शुभ चिंतक और गार्जियन खो दिया है। श्रद्धांजलि देने वालों में सठियांव चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष आनंद उपाध्याय, डॉक्टर विनय कुमार सिंह, सूबेदार यादव, रामदरश यादव, नंदलाल यादव, सुभाष चंद्र सिंह, रामकरन राय, संदीप उपाध्याय, विवेक कुमार गुप्ता, मोहम्मद असलम, राजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025