भाई ने ही गुंडों को सौंप दी अपनी बहन

Youth India Times
By -
0
बंधक बनवाया, बड़ी बहन ने कराया मुक्त
बरेली। बरेली में किशोरी को उसके शराबी भाई ने कुछ लोगों के हवाले कर दिया। वे लोग किशोरी से धंधा कराना चाहते हैं। बड़ी बहन ने उसे मुक्त कराकर आरोपियों के खिलाफ सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कैंट क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। मायके में नाबालिग बहन और शराबी भाई हैं, जो सुभाषनगर के गांव में रहते हैं। महिला का कहना है कि भाई उसकी नाबालिग बहन को गांव के ही सोमपाल के घर जबरन रखना चाहता है। सोमपाल व उसका बेटा शिवम आपराधिक किस्म के हैं और उसकी बहन से धंधा कराना चाहते हैं। भाई के कहने पर आरोपियों ने उनकी बहन को अपने घर में बंधक बना लिया और शिवम से शादी का दबाव बनाने लगे। सूचना मिलने पर उन्होंने किसी तरह वहां जाकर अपनी बहन को मुक्त कराया। अब वह बहन को अपने साथ ही रखना चाहती है। उनका आरोप है कि सोमपाल की पत्नी माया ने उनकी मां के जेवर भी हड़प लिए हैं। महिला की तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को बताया गया है कि इस मामले में भाई ने ही अपनी बहन को अपराधियों को सौंप दिया। उसे अपराधियों के पास बंधक बनवाया। इन लोगों ने लड़ीक को गलत काम करने का दबाव बनाया। लड़की को बंधक बनाने वाले पहले ही आपराधिक किस्म के बताए जा रहे हैं। उन्होंने लड़की को शादी का भी दबाव बनाया। उसकी दूसरी बहन ने लड़की को छुड़वाकर थाने में रिपोर्ट करवाई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)