जौनपुर: पांच हजार रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार

Youth India Times
By -
1 minute read
0
रिपोर्ट-दीप नरायन प्रजापति
जौनपुर। नगर पालिका परिषद का एक लिपिक रिश्वत लते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया और गिरफ्तार कर लिया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के ओलन्दगंज मोहल्ले के निवासी आशुतोष अस्थाना की पत्नी रीना अस्थाना का मछलीशहर पड़ाव पर करीब एक विष्वा जमीन है , इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है , कोर्ट से जमीन का स्थगन आदेष है। कोर्ट में पत्रावली दाखिल करने के लिए नगर पालिका का लिपिक व न्यायालय पैरोकार संतोष राव 50 हजार रुपये रिश्वत मंाग रहा था, मजबूर होकर आशुतोष ने दो किस्तो में 40 हजार रुपये दे चुके थे इसके बाद भी उसने पत्रावली कोर्ट में दाखिल नही किया तथा 10 हजार रुपये और मांग रहा था । पीड़ित ने बताया कि इससे परेषान होकर मैने बीते गुरुवार को एन्टी करप्शन वाराणसी से सम्पर्क किया । टीम ने 24 घंटे के भीतर मेरे सहयोग से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लिपिक को दीवानी कचेहरी के पास अम्बेडकर तिराहे से गिरफ्तार करके लाइन बाजार थाने पर ले जाकर प्राथमिकी करने के बाद जेल भेज दिया । गिरफ्तारी करने वाली एंटी करप्शन टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, दरोगा राकेश बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार, योगेंद्र कुमार,हेड कास्टेबल शैलेंद्र कुमार राय,कास्टेबल विनोद कुमार राय, आशीष शुक्ला,वीरेंद्र प्रताप सिंह,अजय कुमार यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025