स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ संपन्न

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। इंदारा स्थित मदरसा अरबिया बरकतुलउलूम करीमाबाद पर नेहरू युवा केंद्र मऊ के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर 12 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक युवा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान इंदारा जुबेर अहमद द्वारा किया। कार्यक्रम में सबसे पहले स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद नेहरू युवा मंडल के सदस्यों द्वारा बिभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी, जिसमे भाषण के माध्यम से युवाओं मे ऊर्जा भरा गया। मुख्य अतिथि मुश्ताक अली मंसूरी (अपना दल s) के प्रदेश मीडिया प्रभारी जी द्वारा युवाओं को सम्बोधन मे कहा की आधुनिक व्यस्थाओ से दूर हट कर कुछ लोगो से सम्पर्क स्थापित कर जरूरत मंद लोगो का सहयोग करे l बरकत अली बिशिस्ट अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे l वर्तमान परिवेश में उनकी विचारधारा पर चलकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाया जा सकता है और आज की युवाओं को इनसे सबक लेने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जुबेर अहमद, शौकत अली, मुश्ताक अली मंसूरी,सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, जंग बहादुर यादव, रामसमुझ,नवाज शरीफ, फिरोज मंसूरी, हैदर अली,फैजुल हसन मुर्तुजा अंसारी, निसार अहमद सहित मदरसे के युवाओं द्वारा उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन अवनीश पाण्डेय द्वारा किया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)