आजमगढ़: यह दिन भारत के रामराज्य के सूत्र से विश्वगुरु बनाने की शुरुआत है-अखिलेश मिश्र

Youth India Times
By -
0
भंवरनाथ मंदिर में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हुआ सीधा प्रसारण
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने भंडारे में बांटा प्रसाद
आजमगढ़। अयोध्या में सोमवार को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भंवरनाथ मंदिर में एलईडी स्क्रीन पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और विधानसभा सदर प्रत्याशी अखिलेश मिश्र गुड्डू के संयोजन में लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी फिल्म स्टार आम्रपाली दुबे ने भी इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा । लाइव प्रसारण कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों की भीड़ मौजूद रही। इस अवसर पर अखिलेश मिश्र गुड्डू ने कहा कि श्री राम मंदिर के लिए 500 साल का संघर्ष सफलता में बदला है तो यह सनातन धर्म की जीत और उसके गौरव के कारण ही संपन्न हुआ है । यह विराट कार्य मोदी जी और योगी जी के संकल्प से ही संभव हुआ है। श्री मिश्र ने सभी सनातन धर्म प्रेमियों को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए कहा यह आधुनिक भारत को रामराज्य के सूत्र पर विश्व गुरु बनाने की शुरुआत का दिन है। इस अवसर पर इस अवसर पर विशाल प्रसाद भंडारा भी आयोजित हुआ जिसमें भारी संख्या में पार्टी जन और श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)