फर्जी वरासत प्रकरण में की कार्रवाई
आजमगढ़। ज़िले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के बैजाबारी गांव में फर्जी वरासत प्रकरण में उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। ग्राम समाज की भूमि स्थानांतरित कर वरासत करने पर लेखपाल को निलंबित किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, फर्जी वरासत का प्रकरण का मामला संज्ञान में आने पर उपजिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता ने बैजाबारी गांव के लेखपाल पन्नालाल को निलंबित कर दिया हैं। बता दे की गाटा संख्या 612 में .0103 हैकटेयर भूमि लेखपाल पन्नालाल के द्वारा रामराजी पत्नी रामकुंवर और सूर्यभान व हरिकेश पुत्रगण रामकुंवर निवासी बैजाबारी को वरासत करने पर कारवाई उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने की। वहीं गाटा संख्या 612 ग्राम समाज की भूमि के रूप में दर्ज था जिसको स्थानांतरित पूर्व में किया जा चुका था। निवर्तमान एसडीएम राजीव रतन सिंह के आदेश पर उक्त भूमि ग्राम समाज के खाते में दर्ज हुई थीं। जिसपर लेखपाल के द्वारा ग्राम समाज में भवन निर्माण के लिए गाटा संख्या 612 का प्रस्ताव करने के बाद विवाद होने पर जानकारी हुई। जिसके बाद फर्जी वरासत संज्ञान में आने पर एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता के द्वारा त्वरित रूप से लेखपाल पन्नालाल को निलंबित कर दिया गया।