आजमगढ़ : भंवरनाथ मंदिर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Youth India Times
By -
0
स्वच्छ भारत के लगाए गए नारे
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीर्थ / मन्दिर स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न मंदिरों तीर्थों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस क्रम में जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल के नेतृत्व में बाबा भवरनाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान किया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत के नारे लगाए गए। पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में श्री दुर्गा जी मंदिर सेमा में साफ सफाई किया गया। क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज के नेतृत्व में हनुमान मंदिर जाफरपुर मेहनगर में साफ सफाई किया गया। ज़िला उपाध्यक्ष संजय राम के नेतृत्व में चंदा राम कालिका मंदिर धनछुला में साफ सफाई किया गया। ब्लाक प्रमुख सठियांव अरविन्द सिंह के नेतृत्व में राम जानकी मंदिर मोहब्बतपुर में साफ सफाई किया गया। मंदिर/ तीर्थ स्थल में स्वच्छता का यह कार्यक्रम जनपद के सभी तीर्थ / मंदिरों में 21 जनवरी तक चलता रहेगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा, विनय प्रकाश गुप्ता , मृगांक शेखर सिन्हा, धर्मेंद्र सिंह, विवेक निषाद, पंकज सिंह, अवनीश चतुर्वेदी, योगेन्द्र यादव, विशाल श्रीवास्तव, अजय मौर्या पदाधिकारी व कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)