सबसे पहले इन अफसरों का किया गया स्थानांतरण
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने शुक्रवार को कई आबकारी अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यह तबादले केन्द्रीय चुनाव आयोग के उस आदेश के तहत किए गए हैं जिसमें कहा गया था कि कोई भी अधिकारी तीन साल से ज्यादा किसी एक जिले या स्थान पर तैनात नहीं रह सकता। संजय कुमार जिला आबकारी अधिकारी संतकबीरनगर बनाए गए हैं जबकि प्रमोद कुमार गोयल जिला आबकारी अधिकारी सुल्तानपुर बने। जितेन्द्र कुमार सिंह को अयोध्या का नया जिला आबकारी अधिकारी, सुशील कुमार मिश्रा सहायक आबकारी आयुक्त गंग डिस्टलरी संडीला में तैनात किया गया है। अतुल चन्द्र द्विवेदी जिला आबकारी अधिकारी महाराजगंज, मुबारक अली जिला आबकारी अधिकारी प्रतापगढ़ बनाए गए। राकेश कुमार सिंह जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ बने। सुदर्शन सिंह सहायक आबकारी आयुक्त पलिया आसवनी, खीरी में तैनात किए गए हैं। राम स्वारथ जिला आबकारी अधिकारी कुशीनगर बनाए गए। हुकुम सिंह जिला आबकारी अधिकारी शामली और कल्प नाथ रजक जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद, अखिलेश कुमार आर्य जिला आबकारी अधिकारी अमेठी, रवि शंकर प्रथम जिला आबकारी अधिकारी फिरोजाबाद, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय जिला आबकारी अधिकारी अमरोहा, वरुण कुमार लाल जिला आबकारी अधिकारी कन्नौज, राजेन्द्र कुमार जिला आबकारी अधिकारी बुलन्दशहर बनाए गए हैं। मनीष कुमार जिला आबकारी अधिकारी झांसी बने, राजेन्द्र यादव जिला आबकारी अधिकारी प्रयागराज, संजय कुमार प्रथम जिला आबकारी अधिकारी पीलीभीत के पद पर तैनात किये गये हैं।
प्रदेश सरकार ने 84 मनोरंजन कर निरीक्षकों के पदों को उच्चीकृत करते हुए उन्हें स्टेट जीएसटी विभाग में राज्य कर अधिकारी का पद प्रदान किया गया है। प्रदेश में राज्य एवं सेवा कर प्रणाली यानि जीएसटी लागू होने के परिणाम स्वरूप मनोरंजन कर विभाग का संविलयन वाणिज्य कर विभाग में कर दिया गया था। मनोरंजन कर विभाग में कार्यरत आमोद एवं पणकर निरीक्षकों को वाणिज्य कर विभाग में मृत संवर्ग के रूप में निरीक्षक संवर्ग का गठन करते हुए उत्तर प्रदेश माल एवं सेवाकर अधिनियम-2017 के प्रावधानों के तहत वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे-4200 रुपये और पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक लेवल-6 के पद पर निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया था।?द16 जनवरी को एक आदेश जारी कर मृत घोषित निरीक्षक संवर्ग में वर्तमान में कार्यरत 84 निरीक्षकों को एकमुश्त राज्य कर अधिकारी की सीधी भर्ती के रिक्त पदों के सापेक्ष राज्य कर अधिकारी (वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4800 रुपये पे मैट्रिक-6) पर उच्चीकृत करते हुए इन निरीक्षकों का पद नाम राज्य कर अधिकारी कर दिया गया है।