परिजनों ने ससुराल वालों सहित अस्पताल कर्मियों पर लगाया आरोप
आजमगढ़। अहिरौला थाना क्षेत्र में नवजात शिशु की रहस्यमई मौत दिल दहला देने वाली घटना आई सामने। बताते चलें की बीते दिनों मेहियापार के निजी अस्पताल में हुई जच्चा की मौत का मामला अभी सुलझा ही नहीं था कि जन्म लेने वाले बच्चे कि शुक्रवार की रात 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत हो गई। बताते चलें कि 7 जनवरी दिन सोमवार को मेहियापार के निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म देते समय मां की स्थिति बिगड़ जाने के कारण अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा उसका ऑपरेशन कर दिया गया परंतु ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति और बिगड़ गई और हालत बिगड़ता देख अस्पताल के द्वारा उसे आजमगढ़ रेफर कर दिया गया आजमगढ़ पहुंचने के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि सर्जरी करने वाले डॉक्टर और अस्पताल की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में शिकायत की गई परंतु पुलिस के द्वारा उस पर एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। अभी वह मामला सुलझा ही नहीं कि एक नया मामला सामने आ गया। जन्म लेने वाले बच्चों की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नवजात शिशु के पिता का आरोप है कि बच्चों के ननिहाल के लोगों द्वारा ही उसके साथ कुछ ऐसी घटना की गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई, घटना के बाद बच्चों के पिता ने थाने में आकर ननिहाल पक्ष और डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर देकर शिकायत किया है। उसने आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात 10 बजे मेरी सास और डॉक्टर के आदमी दर्जनों की संख्या में मेरे घर आये जबरदस्ती बच्चे को गोद में लेकर उसके साथ कुछ ऐसा किया जिससे बच्चे की नाक और मुंह से ब्लड आने लगा और कुछ देर बाद बच्चे की मृत्यु हो गई। उसके बाद जाते समय उन्होंने मुझे और मेरे परिवार वालों को सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया करते हुए बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।