बहन को परीक्षा दिलाने बाइक से ले जाते समय हुआ हादसा
आजमगढ़। जनपद अहरौला-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पीजी कॉलेज समदी के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठी उसकी बहन घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने घटना से नाराज होकर रास्ता जाम कर दिया। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों का मान-मन्नौवल जारी रहा।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर किशुनदेवपुर गांव निवासी दिवाकर (22) शनिवार की सुबह अपनी बहन अंशु (20) को बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा दिलाने के लिए ले पीजी कालेज समदी जा रहा था। अभी वह महाविद्यालय से डेढ़ सौ मीटर दूर ही था कि ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दिवाकर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी बहन अंशु घायल हो गई। घटना देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों ने मौके पर चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर अहरौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अहरौल-कप्तानगंज मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर नाराजगी जताई। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. संग्राम यादव भी मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक जाम जारी रहा। पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए मशक्कत करती रही। मृतक दो भाईयों में बड़ा था और उसकी एक बहन है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों का रोना-बिलखना देख मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं।