आजमगढ़: प्राण प्रतिष्ठा समारोह- लोगों ने खूब फोड़े पटाखे

Youth India Times
By -
0
राम के गीतों पर जमकर थिरके; महिलाओं ने गाए सोहर
आजमगढ़। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होते ही जनपद के लोग खुशी से झूम उठे। इस दौरान लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और श्रीराम के गीतों पर लोग जमकर थिरके। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोगों ने काफी तैयारियां की थी। घरों में महिलाएं सुबह से ही साफ-सफाई में जुटी रहीं। वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए सुबह से ही लोग टेलीविजन सके सामने जमे हुए थे। प्राण-प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण के लिए जगह-जगह एलईडी वैन लगाई गई थी। जैसे ही प्रधानमंत्री ने प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न की, जय श्री राम के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। इस दौरान लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और प्रभु श्रीराम के गीतों पर थिरके। लोगों ने कहा आज मेरे घर राम आए हैं। इस पल को लोगों ने यादगार बनाने के लिए काफी उत्साहित दिखे। महिलाओं ने सोहर गाए और प्रभु राम की आरती उतारी। जगह-जगह कीर्तन और सुंदर कांड का पाठ होता रहा। शाम को लोग इस अवसर पर दिवाली की तरह दीप जलाकर मनाएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)