सरकारी आवास में मिली लाश; जांच में जुटे पुलिस अधिकारी
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर में तैनात सिपाही की मौत हो गई। सरकारी आवास में सिपाही का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एटा के थाना जलेसर में तैनात सिपाही अंकित कुमार का शनिवार सुबह सरकारी आवास में शव फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रथमा दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन सिपाही ने ये कदम क्यों उठाया इसके कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। बताया गया है कि आरक्षी अंकित कुमार 2020 में पुलिस में भर्ती हुए थे और वो मूल रूप से गांव भोराखुर्द थाना भोराखुर्द जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाले थे।