बंधा टूटने एवं जल रिसाव के कारण कई किसानों की फसलों को पहुंची थी क्षति
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। दोहरीघाट पंप कैनाल से सिंचाई हेतु निर्मित नहर में दो स्थलों पर रिसाव होने के कारण किसानों की फसले नष्ट होने की अखबारों में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 31 दिसंबर 2023 को क्षेत्रीय लेखपाल जसविंदर कुमार मंडल कुरंगा,तहसील घोसी द्वारा संबंधित ठेकेदार सतीश कुमार शाही पुत्र स्वर्गीय लल्लन शाही, निवासी सरया,दोहरीघाट के खिलाफ थाना दोहरीघाट में एफआईआर दर्ज कराई गई। ज्ञातव्य है कि पंप कैनाल से निकले नहर को चालू करने से पूर्व नहर की साफ सफाई और बांध की मरम्मत का कार्य ठेकेदार सतीश कुमार शाही पुत्र स्वर्गीय लल्लन शाही को मिला था। नहर की साफ सफाई एवं बांध की सही ढंग से मरम्मत न किए जाने के कारण नहर की बांध में रिसाव व बांध टूटने की घटना के कारण लगभग एक हेक्टेयर गेहूं की फसल में जल जमाव हो गया, जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था।इस घटना को अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था,जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच कर लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पूरे प्रकरण की जांच के दौरान नहर की ठीक ढंग से साफ सफाई न होने एवं बांध का ठीक ढंग से मरम्मत न किए जाने के कारण ही बांध टूटने एवं जल रिसाव की स्थिति बनी थी, जिसके कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ।इस पूरे प्रकरण में संबंधित ठेकेदार की लापरवाही पाए जाने पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा आईपीसी की धारा 425, 426 एवं 431 के तहत थाना दोहरीघाट मे संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।