मुख्य विकास अधिकारी ने युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड एवं अच्छे कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में डीसीएसके पीजी कॉलेज में मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां पर उपस्थित लोगों को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई। अपने संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।साथ ही नए मतदाताओं को वोटर कार्ड देकर सम्मानित करते हुए अन्य लोगों को भी मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। मौके पर उपस्थित एकमात्र 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके मतदाता को भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान डीसीएसके पीजी कॉलेज एवं सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आनंद कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा लोग उपस्थित रहे।