आजमगढ़: डिप्टी सीएम का ओएसडी हूं, मुकदमे से निकलवा दूंगा नाम

Youth India Times
By -
0
हत्या के मुकदमे में सजा का भय दिखाकर वसूला 2.5 लाख
आजमगढ़। मैं डिप्टी सीएम का ओएसडी हूं, हत्या के मुकदमें से तुम्हारा नाम निकलवा दूंगा। अगर नाम नहीं निकला तो तुम्हे आजीवन कारावास या फांसी की सजा हो सकती है, 2.50 लाख रूपये दे दो, मुकदमें से तुम्हारा नाम निकलवा दिया जायेगा। यह वाकया बरदह थाना क्षेत्र का है जहां दो शातिर अभियुक्तों द्वारा हत्या के मुकदमे से नाम निकलवाने के नाम पर आरोपित से रूपये वसूल लिए गए और जब मुकदमे से नाम नहीं निकल पाया तो आरोपित द्वारा पैसा वापस मांगने पर उक्त लोगों धमकी दी जाने लगी। मामले में पीड़ित द्वारा बरदह थाने में तहरीर देकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया, पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि 11 अप्रैल 2023 को राजेश राय द्वारा थाना बरदह पर शिकायत किया गया था कि वादी के लड़के आनन्द राय की गोली मारकर दिया गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी। जिसमें अतुल राय उर्फ शितू पुत्र शिवबचन, सुभम राय पुत्र शिवबचन समस्त निवासी ग्राम भुलनडीह थाना बरदह आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया।
4 जनवरी को जतिन राय पुत्र नरसिंह राय सा0 भुलनडीह द्वारा शिकायत किया गया था कि वादी के चचेरे भाई का मुकदमा उपरोक्त में से नाम निकलवाने के नाम पर आदर्श राय उर्फ अखंड राय पुत्र राधेश्याम राय ग्राम जगदीशपुर सोहौली थाना बरदह व अनुपम शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा (उप मुख्यमंत्री के ओएसडी बनकर), नमिता शर्मा पत्नी अनुपम शर्मा निवासीगण उपाध्यायपुर नरेन्द्रपुर पट्टी थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ने प्रलोभन देकर 252500/- रुपये ले लिये तथा पैसे वापस मांगने पर अभियुक्तों ने फर्जी मुकदमें में फंसाने तथा आजीवन कारावास का भय दिखा रहे हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी। आज 5 जनवरी को एसओजी प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक, उ0नि0 कमला सिंह यादव द्वारा उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तों आदर्श राय उर्फ अखंड राय पुत्र राधेश्याम राय, अनुपम शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा को बड़गहन तिराहा से सुबह करीब 08.20 बजे गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)