घर जाते समय तेज रफ्तार कार ने मार दिया था धक्का
आजमगढ़। निजामाबाद थाना के रानीपुर बाजार में शुक्रवार की रात कार के धक्के से घायल मंझारी गांव निवासी 32 वर्षीय उदयभान यादव की शनिवार की सुबह शहर के लाइफ लाइन हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। उदयभान यादव दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता थे। शुक्रवार को रात नौ बजे घर जा रहे थे। रानीपुर बाजार में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आपातकालीन कक्ष में तैनात डा. राघवेंद्र सिंह ने हालत गंभीर होते देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्वजन शहर के लाइफलाइन हास्पिटल में भर्ती कराएं। सुबह उनकी मौत हो गई। स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।