जमकर चलीं कुर्सियां... फायरिंग करने का भी आरोप
ग्राम प्रधान सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद। मुरादाबाद के कुंदरकी के गांव बगरौआ में रविवार को पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में मंच पर बैठने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुईं। कुर्सियों से एक-दूसरे पर हमला किया। भाजपाइयों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया। भाजपा नेता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रविवार को थाने पहुंचे गांव बगरौआ निवासी बाबू हुसैन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उसका बेटा जीशान पाशा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में जिलामंत्री है। रविवार को करीब 11.45 बजे गांव में सरकार की योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में जीशान पाशा बी भाजपा नेताओं के साथ मंच पर बैठा था। आरोप है कि तभी ग्राम प्रधान वकार यूनुस के साथ गांव के ही जाने आलम, फैजान, राशिद, रुस्तम, वातिल, वाजिद, यूसुफ व तहजीब आए। सभी धारदार हथियार, अवैध तमंचे, लाइसेंसी राइफल और लाठी-डंडे लिए थे। राशिद ने आते ही जान से मारने की नियत से उसके बेटे के ऊपर फायर कर दिया। इसके बाद आरोपी गाली-गलौज करते हुए जीशान पाशा के साथ मारपीट करते हुए अपनी गाड़ी की ओर ले जाने लगे। इससे उसका बेटा बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसके बेटे को बचाया। बाबू हुसैन का आरोप है कि इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। भागते समय वाजिद ने लाइसेंसी राइफल से हवाई फायर भी किया। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की कुछ वीडियो भी बनाई है। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि घायल जीशान पाशा को उपचार और मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। साथ की मामले की जांच कर साक्ष्य के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
गांव बगरौआ में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री चंद्रपाल सिंह सैनी, खाबरी अव्वल के मंडलाध्यक्ष देवदत दिवाकर आदि भाजपा नेता मंच पर मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम में विवाद हो गया। बताते हैं कि मंचासीन भाजपा नेताओं से भी नोकझोंक हुई है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के अलावा बिलारी ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा कुंदरकी थाने की पुलिस भी मौजूद नजर आ रही है। विवाद होने के कुछ ही देर में कार्यक्रम स्थल से ग्रामीण जाते हुए नजर आ रहे हैं। विवाद के बाद कार्यक्रम भी नहीं हो पाया। बगरौआ गांव में हुए विवाद को लेकर प्रशासन भी गंभीर है। कुंदरकी थाने में काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी घंटों जुटे नजर आए। आला अधिकारियों ने विवाद को संज्ञान में लिया है। इसी बीच एसडीएम राजबहादुर सिंह भी थाने पहुंचे और भाजपा नेताओं से वार्ता की। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।