जमकर मचाया उत्पात, पुलिस ने लिया हिरासत में
आजमगढ़। शहर के पहाड़पुर चौकी पर शनिवार की देर शाम को नशे की हालत में पंहुचे एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। चौकी के अंदर दरवाजे पर लगे गेट का शीशा संग गमला आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार महराजगंज कस्बे का रहने वाला ओम प्रकाश श्रीवास्तव शहर के रैदोपुर में रह कर काम करता है। वह शाम को नशे की हालत में पहाड़पुर पुलिस चौकी पर पहुंच कर जवानों से उलझने लगा। सिपाहियों की डांट फटकार पर वह उग्र हो गया और तोड़फोड़ करने लगा है। पुलिस ने किसी तरह से उसे काबू में करते हुए हिरासत में लिया है। चौकी इंचार्ज राम प्रवेश ने बताया कि युवक नशे की हालत में आया था। उसके स्वजन को बुलाया गया है।