शासन द्वारा बंदियों को प्रदत्त समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के साथ जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुरुष एवम् महिला बैरकों सहित रसोई घर का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी एवम् पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम की संचालन व्यवस्था के साथ ही उनकी सक्रियता का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बंदियों से कारागार में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए बंदियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश कारागार अधीक्षक को दिए।उन्होंने कारागार अधीक्षक को मीन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने,सीसीटीवी कैमरो की अनवरत सक्रियता रखने को कहा।
वर्तमान में जिला कारागार में कुल 730 बंदी है, जिनमें 682 पुरुष,20 महिला एवम् 28 किशोर बंदी शामिल है।सजायाफ्ता कैदियों में 337 पुरुष एवं 8 महिला सम्मिलित हैं। शेष विचाराधीन बंदी हैं। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के अलावा जिला कारागार से संबंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।