जनपद के चार खिलाड़ियों का राजस्थान में जूनियर नेशनल हैण्डबाल बालक प्रतियोगिता हेतु चयन

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेष कुमार सब्बरवाल ने बड़े हर्ष के साथ बताया कि दिनांक 09 जनवरी, 2023 से 13 जनवरी, 2024 तक करौली, राजस्थान में जूनियर नेशनल हैण्डबाल बालक प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उ0प्र0 की हैण्डबाल टीम में जनपद मऊ के चार खिलाड़ियों, हरिनाथ राजभर, दिव्यांश कुमार गुप्ता, मनीष भारद्वाज एवं सोनू चौहान का चयन हुआ है। ये खिलाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में राजीव कुमार जायसावाल हैण्डबाल प्रशिक्षक के नेेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों के उ0प्र0 की हैण्डबाल टीम में चयनित होने पर मुकेेश कुमार सब्बरवाल क्रीड़ा अधिकारी, ओमेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव उ0प्र0 हॉंकी, आनन्द सिंह सचिव जिला ओलम्पिक संध, अयुब अख्तर खान सदस्य जिला हैण्डबाल संघ, अजहर कमाल फैजी अध्यक्ष जिला हैण्डबाल संघ, संजय कुमार सिंह वरिष्ठ खिलाडी, संजय कुमार सिंह, सचिव जिला हॉंकी मऊ, स्टेडियम के प्रशिक्षक राजीव कुमार जायसवाल, अखिलेश कुमार खरवार, जैनुल आबदीन, मनोज यादव, भूपेन्द्रनाथ, रीमा यादव, संगीता सिंह, ने इन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की कामना की है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)