तेज रफ्तार ट्रक ने दरोगा को कुचला, दर्दनाक मौत

Youth India Times
By -
0
गैर जमानती वारंट लेने जा रहे थे कोर्ट
मुरादनगर। ईटों से भरे ट्रक ने बुलेट सवार आईटीएस पुलिस चौकी प्रभारी दरोगा रविंद्र बालिया को कुचल दिया। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मूलरूप से जनपद मुजफ्फरनगर के गढ़ी नोआबाद गांव थाना भौंराकला निवासी सब इंस्पेक्टर रविंद्र बालियान (40) थाना मुरादनगर की आईटीएस चौकी प्रभारी थे। परिवार में पत्नी मोनिका व डेढ़ वर्ष का बेटा रूद्राक्ष है। 2 नंवबर 2023 में दरोगा रविंद्र बालियान को आईटीएस चौकी प्रभारी बनाया गया था। वर्ष 2015 में वह पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्ष 2019 में शादी हुई थी। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे रविंद्र बालियान बुलेट से गाजियाबाद कोर्ट में एनबीडब्यू वारंट लेने जा रहे थे। दिल्ली मेरठ मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार दरोगा को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। जिसके कारण हाईवे जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद यादव, एसीपी नरेश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया। हादसे में दरोगा की मौत बाद मुरादनगर पुलिस कर्मियों में शौक की लहर है। पुलिस ने ट्रक हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी रविंद्र बालियान की पत्नी मोनिका जब घटनास्थल पर पहुंची तो पति के पार्थिव शरीर को देखकर फूट फूट कर रोती हुए उनसे लिफ्ट गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की आंखे भी नम हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)