खराब प्रदर्शन पर परदहां के सीडीपीओ को नोटिस जारी करने का निर्देश

Youth India Times
By -
0
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय पोषण समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय पोषण समिति की बैठक हुई। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण ट्रैक्टर पर मेजरिंग एफिशिएंसी में माह दिसंबर में 98.4ः तथा गृह भ्रमण 98.18 प्रतिशत प्रगति रही। टीएचआर रिपोर्टिंग,गृह भ्रमण तथा लर्निंग लैब के रूप में विकसित आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति में विकासखंड परदहां की स्थिति सबसे खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित सीडीपीओ के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिए। पिछले तीन महीनो में एनआरसी में सैम बच्चों के प्रवेश की समीक्षा के दौरान गत माह मात्र 6 बच्चों के एडमिट होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताया। तथा सैम बच्चों को सामान्य बच्चों की स्थिति में लाने हेतु एनआरसी में एडमिट करने का निर्देश दिए। उन्होंने अभिभावकों को प्रेरित करने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। जिला कार्यक्रम अधिकारी को समस्त चिन्हित सैम बच्चों का एनआरसी पर पहुंच सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने वर्ष 2023-24 से आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के प्रस्ताव, बाल मैत्रिक शौचालय के निर्माण की प्रगति आदि की समीक्षा कर जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ एवं विकासखंड अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित कार्यों की बेहतर प्रगति हेतु आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करने का निर्देश दिए। इस दौरान हॉट कुक्ड मील योजना की भी समीक्षा की। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद के 1610 को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में से 1606 को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर योजना के संचालन हेतु धनराशि भेजी गई है। तथा 977 नान को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर बर्तन, गैस आदि की उपलब्धता न होने के कारण अभी तक धनराशि भेजी नहीं गई है। जिलाधिकारी ने समस्त नान को लोकेटेड एवं को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर बर्तन/सामग्री इत्यादि की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित करते हुए जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर हॉट कुक्ड मील योजना का संचालन करने का निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)