राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर परियोजना निदेशक ने दिलाई मतदाता शपथ

Youth India Times
By -
1 minute read
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विकास भवन में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण रामबाबू त्रिपाठी ने मतदाता शपथ दिलाई कि हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को छोड़ रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
शपथ कार्यक्रम के दौरान डीसी मनरेगा उपेंद्र कुमार पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुशील कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉक्टर ददन कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी महेंद्र कुमार रजक, नजीर धनेश चौहान सहित विकास भवन में कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025