आजमगढ़: अखिलेश कुमार यादव को मिली पीएचडी की उपाधि

Youth India Times
By -
0
'मीडिया संस्थानों में मीडिया प्रबंधन की भूमिका' पर केंद्रीय विवि, (सिलचर) असम ने प्रदान की पीएचडी
आजमगढ़। आजमगढ़ के लाल अखिलेश कुमार यादव को केंद्रीय विश्वविद्यालय, असम द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। जिससे समूचा जनपद एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। श्री यादव को ‘’मीडिया संस्थानों में मीडिया प्रबंधन की भूमिका“ विषयक पर पीएचडी प्रदान की गई है। बताते चले कि आजमगढ़ के अमौढ़ा जहनियापुर गांव निवासी अखिलेश कुमार यादव ने देश के दो नामचीन मीडिया संस्थानों (टाइम्स ऑफ़ इंडिया (अंग्रेज़ी) एवं समाचार टीवी चैनल आज तक) में प्रबंधन के संबंध में ’मीडिया संस्थानों में मीडिया प्रबंधन की भूमिका“ विषयक एक शोध किया और संस्थानों के प्रबंध के संबंध में एक विस्तृत विवरण भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विश्वविद्यालय, (सिलचर) असम के समक्ष पेश किया। जिसे विश्वविद्यालय के समिति द्वारा स्वीकृति के उपरांत उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता, परिवार एवं माय होम इंडिया के संस्थापक सुनील देवधर को देते हुए कहाकि आज के परिवेश में युवा अपने समय का सद्पयोग करें ताकि उनकी ऊर्जा देश के काम आ सकें। उन्होंने युवाओं से कहाकि मोबाइल आदि के माध्यम से उचित वैश्विक चीजों का अवलोकन करें और मोबाइल को अपने शिक्षा की सामाग्री का हथियार बनाए न कि उस पर अपना बहुमूल्य समय खर्च करें। इस दौरान उन्होंने मीडिया और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएचडी प्रोफ़ेसर ज्ञान प्रकाश पांडेय के निर्देशन में पूर्ण किया गया है। उपलब्धि पर बधाई देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय,जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, आजाद हरिमर्दन, मीरा आजाद, नीलम, मनोज यादव, विश्वजीत सिंह पालीवाल, रंजीत, अरूण कुमार सिंह, राजेश मोहन श्रीवास्तव, केशव पांडेय वीरेंद्र सिंह, बृजेश यादव, विनोद उपाध्याय, संजय यादव आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)