हैण्डबाल एवं फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन आज

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के समन्वय से विकसित भारत संकल्प यात्रा समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने के अन्तर्गत जूनियर बालकों की जिला स्तरीय हैण्डबाल व फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ़ में किया जाना है। जिसके अन्तर्गत हैण्डबाल एवं फुटबाल की प्रतियोगिता दिनांक 22 जनवरी 2024 को आयोजित की जायेगी। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियो की आयु 18 वर्ष तथा मऊ का निवासी होना चाहिए, साथ में आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। उपरोक्त प्रतियोगिताओं में जनपद के स्कूल एवं क्लब की टीमें प्रतिभाग कर सकती हैं। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टी प्रतियोगिताओं के आयोजन से एक दिन पूर्व जमा करना होगा अथवा उक्त के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ से सम्पर्क स्थापित कर सकतें हैं।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)