नगर पालिका, टाउन एरिया व कस्बा क्षेत्रों में इन दिनों बंद रहेंगे बाजार
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनपद के नगरपालिका, टाउन एरिया व कस्बा क्षेत्रों के साप्ताहिक बंदी के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि यूपी दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के तहत आजमगढ़, मुबारकपुर, बिलरियागंज, सरायमीर, निजामाबाद, फूलपुर, अतरौलिया, लालगंज, ठेकमा बाजार, जीयनपुर, रानी की सराय, बिलरियागंज, मेहनगर, कप्तानगंज, जहानागंज, महराजगंज, लाटघाट बाजार, मेंहनाजपुर में हेयर कटिंग सैलून की दुकानें मंगलवार और ड्राई क्लीनर्स, लांण्ड्री व कपड़े की धुलाई की दुकाने गुरूवार को बंद रहेगी।
इसी तरह अन्य दुकानंे व वाणिज्य अधिष्ठान आजमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सिविल लाइन, कलेक्ट्री, रोडवेज, रैदोपुर, चौक क्षेत्र से ब्रहमस्थान, पहाड़पुर बिलरिया की चुंगी, हर्रा की चुंगी, गुलामी का पूरा क्षेत्र में रविवार को बंदी रहेगी। वहीं नदी उस पार के समस्त प्रतिष्ठान जैसे सिधारी, नरौली, सर्फुद्दीनपुर, बेलईसा, हरवंशपुर क्षेत्र में शनिवार को बदंी रहेंगी। वहीं सरायमीर में सोमवार, मुबारकपुर में मंगलवार, फूलपुर में बुधवार, निजामाबाद में शनिवार, अतरौलिया में मंगलवार, लालगंज में शनिवार, ठेकमा बाजार में बुधवार, जीयनपुर में शनिवार, रानी की सराय में बुधवार, बिलरियागंज में शुक्रवार, मेहनगर में बुधवार, कप्तानगंज में बुधवार, जहानागंज में शनिवार, महराजगंज में शनिवार व मेहनाजपुर में शनिवार को अन्य दुकाने व वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेगी।