रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने तहसील घोसी परिसर में बनाए गए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित आम जनों से ईवीएम के माध्यम से मतदान कराते हुए ईवीएम द्वारा मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं सुचिता से भी अवगत कराया। ज्ञातब्य है कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रमुख सरकारी परिसरों में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से मतदाताओं को जागरुक एवं प्रशिक्षित करने के साथ ही साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक लोगों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जागरूक किया जा सके। इस दौरान वहां पर उपस्थित मनोज कुमार, राजकुमार एवम् विजय बहादुर सहित कई अन्य लोगों ने भी जिलाधिकारी की उपस्थिति में ईवीएम के माध्यम से मतदान करते हुए मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं सुचिता परखी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित लोगों को ईवीएम के माध्यम से मतदान को लेकर किसी भी तरह का संदेह होने पर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पर जाकर अपनी शंका के समाधान की अपील भी की। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा ईवीएम के माध्यम से मतदान प्रक्रिया पर शंका जाहिर करने के उपरांत माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बनाए गए हैं, जिसके माध्यम से लोग अपनी शंका का समाधान कर सकते हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे, उप जिलाधिकारी घोसी सुमित कुमार सिंह, तहसीलदार घोसी धर्मेंद्र पांडे सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।