मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं-अजीत सिंह

Youth India Times
By -
0
रोटरी क्लब की ओर से कम्बल का किया वितरण
मऊ। इस भीषण कड़ाके की ठण्ड में जहाँ शाम होते ही लोग अपने अपने घरों में चले जा रहें है, वही आज भी समाज का एक तबका है जो इस भीषण ठण्ड में भी खुले में आसमान के नीचे प्लास्टिक बिछाकर और ओढकर रात बिताने को मजबूर है। ऐसे लोगो की सेवा से बढ़कर कोई भी धर्म नहीं हो सकता है। रोटरी क्लब सेवा के क्षेत्र में विगत कई वर्षाे से अनवरत कार्य कर रही है। चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे स्वास्थ्य का हो या मानव सेवा का। इसी क्रम में भीषण ठंड को देखते हुए रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर सैकड़ो लोगो में कम्बल वितरित किया। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजीत सिंह एडवोकेट, सचिव शौरभ बरनवाल, डा. संजय सिंह, डा. सुजीत सिंह,डा. अजीत सिंह, डा. अजय सिंह, डा. असगर अली सिद्धिकी, डा. एस खालिद, कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल,अनूप अग्रवाल, मनीष तानवानी, प्रतीक जायसवाल, पुनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)