आजमगढ़: बेकाबू बाइक पलटने से युवक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0
अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा दोस्त
आजमगढ़। जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के शेखुदासपुर गांव स्थित पीर बाबा स्थान के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना पर परिजन दोनों को मेडिकल कालेज ले गए, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं घायल जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
मेंहनगर के सपनहर रूद्रपुर गांव निवासी रविंद्र यादव (22) अपने ननिहाल रमदासपुर में रहता था। बुधवार की शाम वह अपने मित्र कन्हैया यादव (25) के साथ बाइक से किसी काम से गया था। देर रात दोनों बाइक से शेखुदासपुर गांव के पास स्थित पीर बाबा स्थान के पास पहुंचे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सड़क किनारे लगे किमी पत्थर से टकराने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं कन्हैया की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने घायल युवक को जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)