तीन सिपाहियों को उम्रकैद की सज़ा

Youth India Times
By -
1 minute read
0
पुलिस चौकी में युवक की पीट-पीटकर की थी हत्या



शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में कोर्ट ने तीन पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दरअसल 24 साल पहले तीनों दोषियों ने पूछताछ के बहाने एक युवक को पुलिस चौकी ले गए और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। बता दें कि इन तीन पुलिसकर्मियों में से दो कर्मी रिटायर हो चुके हैं, जबकि एक ही सेवा में है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शासकीय अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 25 अगस्त 1999 की सुबह 4 बजे शाहजहांपुर के सदर थाने की पुलिस चौकी कैंट में तैनात सिपाही सैय्यद अली, शिवकुमार शुक्ला और अरविंद शुक्ला एमनजई जलालनगर निवासी मंगलशाह को पूछताछ के बहाने घर ले गए थे। चौकी ले जाकर सिपाहियों ने मंगलशाह को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। मंगलशाह की मौत के बाद उसकी लाश को पुलिस चौकी के एक कमरे में ताला लगा कर सिपाही भाग गए। कई दिन के बाद खुलासा हुआ कि कमरे में लाश बंद है, तब कमरा खोला गया। इसके बाद उसमें से मंगलशाह की लाश बरामद की गई। सदर थाने में मंगलशाह के मामा लियाकत अली की ओर से तीनों सिपाहियों के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया, इस मामले में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया। साक्ष्यों, गवाहों के आधार पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुना। इसके बाद तीनों सिपाहियों को दोषी पाते हुए और शासकीय अधिवक्ता संजीव सिंह के तर्कों से सहमत हुए तीनों सिपाहियों को उम्रकैद की सजा दी। तीनों को गुरुवार को कोर्ट से जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)