खेत से घर वापस जाते समय हुई दुर्घटना, चालक व ट्रैक्टर ट्राली हिरासत में
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सोनोरा के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहित यादव पुत्र रामबली यादव उम्र 58 वर्ष 26 जनवरी को सायं 5 बजे खेत से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में ग्राम सोनोरा के पास सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के तीन लड़के संतोष, प्रदीप व संदीप घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी करते हैं। मौत की सूचना पर वृद्ध पत्नी देवमती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रौनापार पुलिस ने चालक व ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।