शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धाजंलि
आजमगढ़। जनपद से प्रकाशित होने वाले हिंदी दैनिक स्वतंत्र चेतना के जिला रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने वाले विश्राम शर्मा की माता फूलमती पत्नी स्वर्गीय रामानंद शर्मा का निधन सोमवार की सुबह सहारनपुर में हो गया। स्व. फूलमती लगभग एक सालों से अपने बड़े पुत्र डॉ रामविनय शर्मा के साथ लक्ष्मी धाम कॉलोनी नुमगांव जनपद सहारनपुर में रह रही थी। निधन की सूचना पाकर उनके पैतृक निवास कंजरा दिलशादपुर के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को ही उनका दाह संस्कार सहारनपुर में संपन्न हुआ। विश्राम शर्मा की माता के निधन की सूचना पाकर चेतना भवन एलवल में मंगलवार को शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में स्वतंत्र चेतना के ब्यूरो प्रमुख मनोज कुमार ओझा ने कहा कि विश्राम शर्मा की माता काफी शांत स्वभाव की थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। इस मौके पर शाहनवाज़ अहमद, जगदीश यादव विकास सिंह, मनीष कुमार, मुकेश चौधरी, विजय विश्वकर्मा, नवीन राय, अजित बरनवाल, मुकेश सिंह, अखिलेश मिश्र सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।