मां की तबीयत खराब होने पर आये थे गांव
हाथरस। हाथरस में सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला सिधारी निवासी 58 वर्षीय रमेश चंद पुत्र काके सिंह की 2 जनवरी की सुबह 5.30 बजे बाथरूम में पैर फिसलने से मौत हो गई। वह फिरोजाबाद पुलिस लाइन में दरोगा पद पर तैनात थे। मां की तबीयत बिगड़ने पर वह उनको देखने गांव आए हुए थे। कोतवाली निरीक्षण मुकेश कुमार ने बताया कि दरोगा रमेश चंद फिरोजाबाद में रहकर नौकरी करते थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मां को तबियत खराब होने पर गांव आए थे। गांव से वापस ड्यूटी पर जाने से पहले वह बाथरूम गये, जहां पर पैर फिसलने से वह गिर गए। काफी देर तक जब वह बाथरूम से बाहर नहीं निकले, तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा। वहां पर उन्हें नीचे पड़ा देखकर परिजनों के होश उड़ गए, आनन-फानन में दारोगा को सीएचसी ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दारोगा के मौत की सुनते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही रोना शुरू कर दिया। अस्पताल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दारोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।