आजमगढ़: प्राण प्रतिष्ठा पर प्रभु श्री राम की निकली शोभायात्रा

Youth India Times
By -
0

मनाई गई दीपावली, भण्डारे का हुआ आयोजन
आजमगढ़। एक तरफ जहां अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजन कर प्रभु श्री राम को गर्भगृह में स्थापित किया गया, वहीं पूरे देश में दीपावली भी मनाई गई, इसी क्रम में आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजमपुर बाजार में युवा सम्राट क्लब के सौजन्य से प्रभु श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई। यह सोभा यात्रा आजमपुर बाजार से होते हुए आजमपुर गांव एवं नामदरपुर होते हुए फिर आजमपुर शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान आजमपुर के प्रधान राजीव सिंह एवं युवा सम्राट क्लब कमेटी के संदीप गुप्ता, धर्मेंद्र सोनकर, शशि सैनी प्रमोद मौर्य आकाश, पिंकेश गुप्ता राहुल सिंह संजय गुप्ता, संजय राजभर, चंदन सिंह विशाला डिजे आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)