बाल-बाल बचीं जिला पंचायत अध्यक्ष
आगरा। आगरा की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह भदौरिया की कार का लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष बाल-बाल बच गईं।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा के स्वच्छ तीर्थ अभियान में शामिल होने के लिए रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह भदौरिया लखनऊ एक्सप्रेस-वे के रास्ते बटेश्वर आ रही थीं। बटेश्वर और नसीरपुर के कट से 300 मीटर पहले आगे चल रही गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाए जाने पर उनकी कार पीछे से टकरा गई। जिससे उनकी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष बाल-बाल बचीं। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद उनके साथ चल रही दूसरी कार से जिला पंचायत अध्यक्ष बटेश्वर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि भोलेनाथ की कृपा से बड़ा हादसा बच गया।