जामुअतुर्रेशाद में 21 जनवरी को 2 बजे दिन में दी जाएगी मिट्टी
आजमगढ़। पूर्व बसपा विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली की माता तथा दीवानी कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता नियाज अहमद जमाली की पत्नी का लम्बी बीमारी के बाद इलाज के दौरान दिल्ली के हास्पिटल में देहान्त हो गया। इस सम्बन्ध में शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के प्रतिनिधि अब्दुल्लाह अलाउद्दीन ने बताया कि पूर्व विधायक की माता जी का शव दिल्ली से उनके निवास स्थान मोहल्ला बाजबहादुर आजमगढ़ में लाये जाने के बाद कल दिनांक 21 जनवरी को दिन में 2 बजे जामुअतुर्रेशाद में मिट्टी दी जाएगी।