भण्डारा से लौटते समय अज्ञात लोगों ने बरसायें लाठी-डंडे
आजमगढ़। अहरौला क्षेत्र के युधिष्ठिर पट्टी गांव में सोमवार की प्रधान पति पर अज्ञात लोगों ने लाठी डंडा से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के समय मंदिर पर आयोजित भंडारा से घर लौट रहे थे। घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।अहरौला थाना क्षेत्र के युधिष्ठिरपट्टी गांव निवासी हरिश्चंद यादव (55) की भाभी प्रधान हैं। हरिश्चंद ही प्रधान का पूरा काम देखते हैं। सोमवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव के दत्तापट्टी पूरवा में स्थित मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया था। रात करीब नौ बजे प्रधान प्रतिनिधि भंडारा से बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाए दो लोगों ने हमला कर दिया। लाठी डंडा से मार कर हेलमेंट तोड़ दिया। सिर में गंभीर चोट आई। इस दौरान पीछे और लोग आए गये तो हमलावर मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर प्रधान के परिवार के लोग पहुंचे। डायल 112 पर सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।ष्