दो सिपाहियों ने मिलकर तीसरे सिपाही की तोड़ी टांग

Youth India Times
By -
0
शराब पीकर पुलिस लाइन में ही भिड़ गए थे तीनों, सीओ ने लिया एक्शन
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद से पुलिस की शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने आई है। दरअसल पुलिस लाइन में नशे में धुत सिपाहियों में मारपीट हो गई। दो सिपाहियों ने मिलकर न्यायालय सुरक्षा में तैनात एक सिपाही को लात-घूंसे और लाठी-डंडे से जमकर पीट दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर को रेफर कर दिया गया। आरआई की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि घायल सिपाही मेरठ में भर्ती है। तीनों पर पुलिस की छवि धूमिल करने में अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी चल रही है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मुरादाबाद पुलिस लाइन की बैरक नंबर तीन में सिपाही योगेश कुमार रहता है। योगेश कुमार की तैनाती न्यायालय सुरक्षा में चल रही है। बताया गया कि शनिवार को दो सिपाही मोनू वालियान और प्रशांत कुमार सिपाही योगेश के बैरक में आए थे। वहां बैरक में ही तीनों ने शराब पी। इसके बाद मोनू और प्रशांत सिपाही योगेश को और शराब पिलाने के लिए अपने साथ लेकर जाने लगे। इस पर योगेश ने सुबह ड्यूटी होने की बात कहते हुए मना कर दिया। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि प्रशांत और मोनू ने मिलकर योगेश की लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। रात करीब 1230 बजे हुई घटना से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य सिपाहियों ने आरआई को इसकी सूचना दी। घायल सिपाही को रात में ही उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पता चला कि उसके पैर में फैक्चर है। उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस लाइन के आरआई रकम सिंह की ओर से सिविल लाइंस थाने में पूरी घटना की रिपोर्ट के साथ शिकायत की गई है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी सिपाही मोनू बालियान ओर प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया है। उधर, आरआई रकम सिंह ने बताया तीनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)