पहली पत्नी ने थाने में तहरीर देकर लगाई गुहार
रिपोर्ट : संजीव राय
मऊ। मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत एक ग्राम सभा निवासिनी ने अपने पति सत्येंद्र यादव निवासी कोठिया पर मुकदमा दर्ज कराया है जो बस्ती पुलिस लाइन में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है। उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूमधाम से 9 फरवरी 2020 को हुई थी । शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके पति सत्येंद्र यादव व उसके सास ससुर ,भाभी व अपने बड़े भाई सब मिलकर दहेज के प्रताड़ित करते हुए मारने पीटने लगे। इस बीच उनकी एक पुत्री ने जन्म लिया जो लगभग दो वर्ष की हो गई है पुत्री होने के कुछ दिन बाद ही दहेज न मिलने पर पुत्री के साथ घर से बाहर निकाल दिया। पति व सास ससुर के द्वारा घर से बाहर निकालने के बाद पीड़िता अपने पिता के घर रहने लगी, इसी बीच उसे पता चला कि उसका पति सत्येंद्र जो बस्ती जिले के पुलिस लाइन में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है और उसी पुलिस लाइन में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल से ज्यादा दहेज के लिए धोखे से अवैध तरीके अपने माता-पिता की सहमति से बिना, हमें व हमारे परिवार को जानकारी दिए बिना ही शादी कर लिया है। अब ऐसे में जब पीड़िता अपने पति के घर जा रही है तो उसका पति उसे मारपीट कर भगा दे रहा है और जान से मार देने की धमकी दे रहा है। जिसकी लिखित शिकायत मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में तथा पुलिस अधीक्षक मऊ और बस्ती जिलाधिकारी को दिया है। पीड़िता के मिली प्रार्थना पत्र के आधार पर मुहम्मदाबाद गोहना की पुलिस जांच में जुटी हुई है।