जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सेवायोजन विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

Youth India Times
By -
0
प्रशिक्षण कार्यों में विलंब करने वाले सेवा प्रदाताओ के खिलाफ निदेशक कौशल विकास मिशन को पत्र लिखने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सेवायोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
कौशल विकास मिशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रधान प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया कि यूपी एसडीएम 2023-24 के अंतर्गत जनपद में कार्यरत कुल 21 सेवा प्रदाता एजेंसियो का विभिन्न सेक्टर में प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा है। जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य 3182 के सापेक्ष अब तक 3074 छात्रों का नामांकन किया जा चुका है। समीक्षा के दौरान कई सेवा प्रदाताओ द्वारा समय से प्रशिक्षण कार्य पूर्ण न करने पर जिलाधिकारी ने संबंधित सेवा प्रदाताओ के खिलाफ निदेशक कौशल विकास मिशन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। इसके अलावा न्यूनतम उपस्थित ना होने के कारण प्रशिक्षण कार्य में विलंब को देखते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच कमेटी के माध्यम से प्रशिक्षण केंद्रों का रैंडमली जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्य आईटीआई को प्रशिक्षण केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर प्रशिक्षण कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कौशल विकास मिशन के तहत डीडीयू जीकेवाई (2022- 25)एवं राजकीय कारागार तथा राजकीय संप्रेषण गृह में संचालित प्रशिक्षण कार्यों की भी समीक्षा कर जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए।
सेवायोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया की रोजगार मेलों के माध्यम से चयनित जाब सीकरो के वार्षिक लक्ष्य 1420 के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष में अब तक आयोजित 20 रोजगार मेलों के माध्यम से 3292 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों का चयन प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवा मित्र व्यवस्था के तहत सेवा प्रदाताओं के पंजीकरण सहित अन्य जानकारियां लेते हुए इस संबंध में आवश्यक निर्देश सेवा योजना अधिकारी को दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, प्रधानाचार्य आईटीआई,जिला सेवायोजन अधिकारी तथा जनपद में कार्यरत सेवा प्रदाताओं के जनपद प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)